मुम्बई: बॉलीवुड की यंग और ब्यूटिफुल एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ (Mili) फ्राइडे सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) के लिए फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन निराश करने वाला रहा, उन्हें फिल्म ‘डबल एक्सएल’ और ‘फोनभूत’ से कड़ी टक्कर मिल रही हैं।
तीनों ही फिल्में शुक्रवार को एक साथ थिएटर्स में रिलीज की गई हैं। यह फिल्म साल 2019 में आई मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ का रीमेक है, जिसे मुथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को देखने के बाद से ही फैंस इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे। अब यह फिल्म रिलीज हो गई है।
स्टार किड्स की जब भी बात की जाती है, तो जान्हवी कपूर का नाम सबसे पहले आता है। 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से अपना करियर शुरू करने वाली इस एक्ट्रेस पर हमेशा से आरोप लगता रहा है कि मां श्रीदेवी के नाम के सहारे और पिता बोनी कपूर के दम पर उनको फिल्मों में काम मिलता रहा है। लेकिन फिल्म दर फिल्म अपने अभिनय में सुधार करके उनमें जो निखार आया है, वो काबिले तारीफ है।
2020 में रिलीज हुई ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में अपने सशक्त अभिनय से उन्होंने साबित कर दिया कि नेपोटिज्म के सहारे भले ही उनको फिल्म इंडस्ट्री में पांव टिकाने की जगह मिल गई है, लेकिन आगे का रास्ता वो अपने दम पर तय करने वाली है। इसकी झलक उनकी नई फिल्म ‘मिली’ में भी दिख गई है।