Bhojpuri Item Song: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के चाहने वाले उनकी आने वाली फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ (Love Vivah.com) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का एक और गाना रिलीज किया गया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। लव विवाह डॉट कॉम का ट्रेलर पहले ही रिलीज (Aamrapali Dubey New Film Love Vivah.com Trailer Out) किया जा चुका है, जिस पर दर्शकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए गाने के बोल हैं ’सादिया ये रानी पहिरल जाला’ (Sadiya Ye Rani Pahiral jala)।
यह एक हॉट रोमांटिक गाना (Hot Romantic song) है जिसमें आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों के बीच सुपर हॉट केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने के रिलीज होते ही इसने इंटरनेट पर तहलका मचाना शुरू कर दिया है।
गाने में शिल्पी राज और विजय चौहान ने आवाज दी है। संगीत रजनीश मिश्रा का है।