Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) के स्टार सिंगर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) लंबे समय बाद एक ब्लॉक बस्टर गाना लेकर आए हैं, जो यूट्यूब पर बवाल काट रहा है। राकेश ने हाल ही में एक नया भोजपुरी गाना ‘छम्मक छल्लो’ (Chammak Challo) रिलीज किया है। इस गाने में राकेश और दिव्या रल्हन (Divya Ralhan) की हॉट कैमिस्ट्री काफी स्ट्रांग नजर आ रही है। इंटरनेट पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।
‘छम्मक छल्लो’ (Chammak Challo) गाने के वीडियो को शानदार और भव्य तरीके से शूट किया गया है। क्लिप में राकेश मिश्रा का अंदाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है और उनके अपोजिट दिव्या रल्हन नजर आ रही हैं। दिव्या ने अपने हॉट डांस मूवमेंट्स से गाने में जान डाल दी है, तभी तो ये गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
Global Music Junction के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 4.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।