मनोरंजन

आम्रपाली दुबे ने खेसारी लाल यादव से किया ‘कोठारिया में प्यार’

खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) की अपकमिंग फिल्म ‘डोली साजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स इस फिल्म के एक से बढ़कर एक नए गाने रिलीज कर रहे हैं जिससे फैंस की बेताबी और बढ़ गई है।

नई दिल्लीः खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) की अपकमिंग फिल्म ‘डोली साजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स इस फिल्म के एक से बढ़कर एक नए गाने रिलीज कर रहे हैं जिससे फैंस की बेताबी और बढ़ गई है।

हाल ही में इस फिल्म का एक रोमांटिक गाना रिलीज हुआ था, जिसका नाम है ‘5 सौ में का कर्बू’ (500 Panch Sau Mein Ka Ka Karbu)। अब एक और सिजलिंग वीडियो सॉन्ग सामने आया है, जिसका नाम है ‘करिहा कोठारिया में प्यार’ (Kariha Kothariya Mein Pyar)।

गाने के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक रोमांटिक गाना है, जिसमें खेसारी लाला यादव और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपनी हॉट केमिस्ट्री से धमाल मचाते नजर आएंगे। गाने के पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस होने वाला है।

‘करिहा कोठारिया में प्यार’ गाने को खेसारी लाल यादव और अनामिका त्रिपाठी ने आवाज दी है। गीत सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने दिया है। कुछ घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को 8.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।