मुंबई: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके लिए वे देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।
हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), फिल्म में संयोगिता की रोल कर रही मानुषी छिल्लर और निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंच कर गंगा में डुबकी लगाई और गंगा आरती की थी।
वे माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष पहने पूरे भक्ति भाव में दिखे। उसके बाद उन्होंने सोमनाथ मंदिर में आशीर्वाद लिया। इसके बाद अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान ज्ञानवापी परिसर के वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-देखने में तो शिवलिंग ही लगते हैं।
सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार और डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, टाइम्स नाउ नवभारत के एक शो में पहुंचे। शो के दौरान होस्ट नाविका कुमार ने कहा कि चर्चा चल रही है कि औरंगजेब ने काशी में मंदिर ध्वस्त कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाया।
परिसर की तस्वीरें भी हैं, जिस पर कोर्ट निर्णय देगा। लेकिन, जो तस्वीरें हैं उन्हें भी कोई मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में न सिर्फ इतिहास को हटाया जा रहा है बल्कि हमारी आंखों पर भी पट्टी बांधी जा रही है।
जवाब में अक्षय कुमार ने कहा-मुझे विश्वास है जो हमारी सरकार है, हमारी एएसआई है और जो जज हैं वह सही निर्णय लेंगे। फिर नाविका के पूछने पर क्या वायरल वीडियो में दिख रही चीज शिवलिंग ही लग रही है तो ज्ञानवापी के नए वायरल वीडियो पर अक्षय कुमार कहते हैं-देखने में तो शिवलिंग लगते हैं।
वहीं जब अक्षय से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि शिवलिंग के ऊपर काटकर कुछ फांक सा बनाया है, ये काटकर बनाया है या शिवलिंग का हिस्सा है? इस पर अक्षय कहते हैं कि इसके बारे में मेरी कोई जानकारी नहीं है।
अपनी हिस्ट्री को हम वापस लेना चाहते हैं
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि मैं उस चीज के बारे में कभी बात नहीं करता हूं, जिस चीज पर मेरी जानकारी नहीं होती है। हालांकि, इस बारे में इतनी बातचीत हो रही है। लोग अब इस बारे में जान रहे हैं। बातचीत के दौरान वे कहते हैं, ‘हम अपनी हिस्ट्री को वापस लेना चाहते हैं..अपने पास रखना चाहते हैं..लोगों को बताना चाहते हैं।’
वहीं अक्षय कुमार के अलावा सम्राट पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने ज्ञानवापी परिसर के वायरल वीडियो पर अपनी बात रखी और कहा कि मेरा मानना है ये शिवलिंग हैं। मेरे मन में इसको लेकर कोई शंका नहीं है। मैंने आक्रमण के पूरे इतिहास को देखा है।
फिल्म से बताना चाहता हूं कि पृथ्वीराज ने क्या किया था
इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि आज जो ये फिल्म बन रहा है, उसके माध्यम से मैं ये बताना चाहता हूं कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने किया क्या था?
मैं कुछ भी गलत नहीं बता रहा हूं। जो भी लिखा गया है वहीं बता रहा हूं। इसलिए ही जब मैंने फिल्म साइन की थी तो डॉक्टर साहब (फिल्म के निर्देशक) से पूछा था और उन्होंने रासो मेरे सामने भी रखी थी। उसके बाद ही मैंने ये फिल्म साइन की थी।
टाइटल बदलकर 3 जून को रिलीज होगी फिल्म
हाल ही में अक्षय कुमार और मानुषी की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का टाइटल चेंज कर दिया गया था। यशराज स्टूडियो ने करणी सेना के भारी विरोध के चलते पृथ्वीराज का टाइटल ‘सम्राट पृथ्वीराज’ करने का फैसला लिया था।
भक्ति भाव में रंगे अपनी फोटो व वीडियो शेयर की
अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और पूरी टीम के साथ भारत के कई सारे हिस्सों में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।
इस दौरान वे वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और साथ ही गंगा में डुबकी लगाई और आरती में शामिल हुए। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो शेयर की है।
तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा-हर हर महादेव
अक्षय कुमार ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो गंगा के सामने खड़े हैं और साथ ही हाथों में थाल पकड़ी हुई है जिसमें कई सारे दीए नजर आ रहे हैं।
अक्षय ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हर हर महादेव। गंगा घाट पर पूजा करते हुए अक्षय की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
फोटो में देखा जा सकता हैं कि उन्होंने रुद्राक्ष की माला पहनी है और लाइट पिंक कलर की कुर्ता पहनी है। माथे पर उन्होंने तिलक लगा रखा है और हाथ में पूजा की थाल ली है। ऐसे में अब अक्षय का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे गंगा में नाव से कूदकर डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड के पेज से शेयर किया गया है, जिसमें देख सकते हैं कि अक्षय नाव पर खड़े हैं और अचानक गंगा नदी में कूद जाते हैं। वे पानी के अंदर जाने के बाद कुछ सेकंड्स तक नजर नहीं आते।
इसके बाद अचानक वे ऊपर तैरते हुए दिखते हैं। इस दौरान वे पूरे भक्ति भाव में रंगे कुर्ते पजामे में दिख रहे हैं।