नई दिल्ली: भारत 75वें आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। इस बार देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए हैं। इसी कड़ी में इंडस्ट्री के ‘सिंघम’ यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) ने खास वीडियो पोस्ट कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अजय ने बेहद ही खास अंदाज में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ के सेट पर स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट किया है।
Also read: मन्नत भी रंगा तिरंगे के रंग में, शाहरुख ने परिवार संग फहराया झंडा
अजय देवगन के जरिए ‘स्वतंत्रता दिवस’ के मौके पर साझा किए गए वीडियो में वो ‘भोला’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने क्रू मेंबर्स को तिरंगे वाला ब्रॉच लगाते देखे जा रहे हैं। शूटिंग सेट पर कैमरा मैन से लेकर स्पॉट दादा, एक्टर, डायरेक्टर सहित लगभग सभी लोग अपने आउटफिट पर ब्रॉच लगाए नजर आ रहे हैं।
अजय देवगन ने इस खास वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन के जरिए फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अजय ने लिखा, “आजादी के 75 साल; हम में से प्रत्येक के लिए खुशी और गर्व का क्षण। हम ताकत से ताकत की ओर बढ़ें। सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।”
Also read: आज़ादी के रंग में रंगे कार्तिक, जवानों से की मुलाकात
अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ की बात करें तो, इसमें उनके साथ एक्ट्रेस तब्बू नजर आने वाली हैं। इसके अलावा मूवी में शरद केलकर,,, संजय मिश्रा , दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी शामिल हैं। इस मूवी के डायरेक्टर अजय ही हैं। फिल्म के साल 2023 में रिलीज होने की संभावना है।