मुंबई: आज से ठीक 8 साल पहले साल 2014 में फिल्म एक विलन रिलीज हुई थी। तब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी किया था। इसके सारे गाने हिट साबित हुए थे।
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की onscreen केमिस्ट्री को ऑडियंस का प्यार और सपोर्ट मिला था। जिसके बाद इस फिल्म के 8 साल पूरे होते ही आज फिल्म की 8th एनिवर्सरी पर फिल्म के मकेर्स ने ‘एक विलन रिटर्न्स’ के सभी स्टार्स के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किये हैं।
एक विलन सीरीज किस फिल्म में इस बार आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि स्क्रीन पर एक साथ कई सारे स्टार्स नज़र आने वाले हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम अर्जुन कपूर दिशा पाटनी और तारा सुतारिया का टीजर पोस्टर सामने आया है। साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी हो चुका है।
रिलीज हुए पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें फिल्म के सभी एक्टर्स हाथ में मुखौटा लिये दिखाई दे रहे हैं जो की फिल्म का सस्पेंस थ्रिलर की ओर इशारा करता दिख रहा है।
पोस्टर की creativity के साथ ही के ऊपर लिखा एक स्लोगन साफ तौर पर देखा जा सकता है जिसमें लिखा है हेरोज़ डोंट exist, जो की फिल्म को थोड़ा नेगेटिव शेड देते हुए दिख रही है।
फिल्म का डायरेक्शन ‘आशिकी 2’ से फेमस हुए डायरेक्टर मोहित सुरी कर रहे हैं। इस फिल्म में आपको एक्शन से लेकर सस्पेंस और रोमांस का फुल पैसा वसूल परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है।