नई दिल्ली: एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंट आलिया के लुक्स तो इस समय काफी फेमस हो ही रहे हैं, साथ ही, लोगों को सब कुछ जानना है, कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है और उनकी प्रेग्नेंसी कैसी जा रही है।
आलिया कुछ टाइम से अपनी नेटफ्लिक्स रिलीज ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) के प्रोमोशन्स कर रही हैं और ऐसे कई ख़ास मौको पर प्रेग्नेंसी और पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब देती नज़र भी आयी। रिसेंटली रलिया को फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के आने वाले गाने ‘देव देवा’ (Dev Deva) के प्रीव्यू लॉन्च के टाइम किया गया स्पॉट।
जल्द ही mommy daddy बनने वाले इस ब्यूटीफुल कपल को इस ख़ास मौके पर मुस्कुरा हुए पोज़ देते देखा गया जो की वहाँ मौजूद कैमरे में कैद हो गया।
वैसे लंबे समय से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन का जिम्मा अपने कंधो पर उठा लिया है। एक तरफ जहां आलिया को डार्लिंग्स के प्रमोशन के दौरान कम्फर्टेबल और लूज कपड़ों में देखा गया, तो वहीं ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के पहले दिन उन्होंने ब्राउन कलर की बॉडी ग मिनी ड्रेस कैरी की।
ये पहला मौका था जब आलिया अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई देखी गईं। उन्होंने टू-टोन हील्स और खुले बालों के साथ अपने लुक को पूरा किया। वहीं रणबीर कपूर को ब्लैक कैजुअल में देखा गया। दोनों ने पैप्स के लिए कुछ पोज दिए और अंदर चले गए। ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला गाना ‘केसरिया’ पहले से ही हिट साबित हो चुका है। इस हफ्ते की शुरुआत में, अयान ने ‘देवा देवा’ नाम के एक दूसरे गाने का टीजर जारी किया। पूरा गाना 8 अगस्त को रिलीज होगा।
‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी हैं।