मनोरंजन

आयुष शर्मा और शक्ति मोहन का सॉन्ग ‘चुम्मा चुम्मा’ हुआ रिलीज

आयुष शर्मा और शक्ति मोहन का नया गाना ‘चुम्मा चुम्मा’ रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही यह गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

नई दिल्ली: आयुष शर्मा (Ayush Sharma) और शक्ति मोहन (Shakti Mohan) का नया धमाकेदार म्यूजिक वीडियो ‘चुम्मा चुम्मा’ (ChummaChumma) रिलीज हो गया है। गाने की खासियत ये है कि ये सांग हाई एनर्जी से भरपूर है जो किसी को भी डांस करने के लिए मजबूर कर देगा। रिलीज के साथ ही यह गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।

गाने को नकाश अजीज और नीति मोहन ने गाया है। वहीं अमोल अभिषेक ने इसे कंपोज किया है और अभिषेक टैलेंटेड ने इसे लिखा है। ‘राम लीला’, ‘राउडी राठौर’, ‘आर राजकुमार’ जैसी फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ कर चुके कोरियोग्राफर विष्णु देवा।आयुष ने इस गाने को डायरेक्ट किया है, साथ ही उन्होंने इसे कोरियोग्राफ भी किया है।

बता दें कि ‘चुम्मा चुम्मा’ गाने में उनका सिग्नेचर स्टाइल और फ्लेवर देखने को मिलेगा। इन सबके बीच इस गाने के एक्टर आयुष ने मीडिया को बताया, “यह गाना काफी दिलचस्प है, क्योंकि इस स्टाइल में डांस करना मुझे बेहद पसंद है। हालांकि, इस डांस ट्रैक को लेकर मैं डरा हुआ था कि क्या मैं ऐसा कर पाऊंगा।”

वैसे यह गाना काफी एक्साइटिंग और स्पेशल है बेहतरीन एक्सप्रेशन, ज़बरदस्त कोरियोग्राफ़ी और क्रेजी डांस मूव्स से भरा यह सॉन्ग दमदार म्यूजिक और लिरिक्स के साथ कंपोज किया गया है। वहीं, यूट्यूब पर गाने को अब तक 86 लाख से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं।