शिव पुराण के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव (Bhagwan Shiv) का प्रिय महीना है। यह महीना शिव उपासकों के लिए अत्यंत कल्याणकारी माना गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यह पता चलता है कि हनुमान जी (Hanuman ji) शिव जी के रूद्र अवतार हैं। इसलिए कहा जाता है सावन (Sawan) मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इसके साथ भक्तों के जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होते हैं। यदि कोई भक्त सावन के मंगलवार के दिन पर भगवान हनुमान की पूजा सच्ची श्रद्धा से करता है तो उसे विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस दिन हनुमानजी की पूजा-आराधना से देवाधिदेव भगवान शिव की भी कृपा प्राप्त होती है।
Rudranath Mandir: विश्व का विचित्र मंदिर, जहां होता है भोलेनाथ के मुख का पूजन
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार जो भक्त सावन के महीने में भगवान हनुमान की पूजा करते हैं उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ भगवान हनुमान और भगवान शिव की कृपा मिलती है। कहा जाता है कि भगवान हनुमान अपने उपासकों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।
कैसे करें पूजा
सावन में मंगलवार के दिन सुबह प्रातः काल उठ कर स्नान कर लें। फिर घर में भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित करके उनकी पूजा करें। इस दिन हनुमान मंदिर जाकर उन्हें चमेली के तेल और सिंदूर में मिश्रित चोला चढ़ाएं। इसके बाद बड़ के पेड़ से पत्ते तोड़ें और उन्हें साफ करके केसर से उन पर श्री राम का नाम लिखें।
Also read: जब भगवान शिव के प्रहार से सूर्यदेव हुए अचेत, पूरी सृष्टि ढूबी अंधेरे में
अब इनकी एक माला बना लें और हनुमानजी को अर्पित कर दें। भगवान हनुमान की पूजा करने के साथ मंदिर में ध्वज दान करें। इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से घर में सुख समृद्धि आएगी।
सुख-समृद्धि के लिए करें ये काम
घर में खुशियां और सुख समृद्धि पाना चाहते हैं तो हनुमान जी की पूजा करते समय साबुत पान का पत्ता लेकर उस पर थोड़ा सा गुड़ और चना रखकर भोग लगाएं। बजरंगबली की पूजा के दौरान उन्हें गुलाब के फूल चढ़ाएं, इससे वो प्रसन्न होते हैं और साथ ही धन-संपदा का आशीर्वाद भी देते हैं।
Sawan 2022: शुभ योग के साथ पवित्र सावन मास शुरू; जानें महत्व, व्रत कथा
इस मंत्र का करें जाप
बजरंगबली को गुलाब का फूल अर्पित करने के बाद आसन बिछाकर बैठ जाएं और फिर तुलसी की माला से इस मंत्र का जप करें-
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
Also read: कैसे हुई भगवान शिव के तीसरे नेत्र की उत्पत्ति?
इस मंत्र का कम से कम 5 माला का जप जरूर करें।
पैसों की समस्या होगी दूर
अगर आप मंदिर जाकर हनुमानजी की पूजा कर रहे हैं तो वहां उनकी मूर्ति पर चढ़ाई गयी माला से एक फूल तोड़कर घर ले आएं। इस फूल को आप उस स्थान पर रखें जहां आप पैसे रखते हैं।
महाकालेश्वर: जानिए क्यों कहते हैं इस ज्योतिर्लिंग को राजाधिराज?
बजरंगबली की पूजा में चढ़ाएं गुलाब के फूलों की माला से एक फूल तोड़ लें और उसे लाल रंग के वस्त्र में लपेटकर तिजोरी या पैसे रखने वाली अलमारी में रखें। ऐसा करने से पैसों से जुड़ी समस्या नहीं होगी।
(laatsaab.com में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और लोक आस्थाओं पर आधारित है, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इसे लोगों की सामान्य रुचि को ध्यान में रखते हुए यहां प्रस्तुत किया गया है।)