दिल्ली/एन.सी.आर.

कैमरे के सामने टिकैत ने खोया अपना आपा, एक शख्स की कर दी पिटाई

नई दिल्लीः किसान आंदोलन में बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज सुबह भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर कैमरे के सामने एक शख्स की थप्पडों से पिटाई कर दी और उसे फौरन धरनास्थल छोड़ने को कहा। बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर […]

नई दिल्लीः किसान आंदोलन में बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज सुबह भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर कैमरे के सामने एक शख्स की थप्पडों से पिटाई कर दी और उसे फौरन धरनास्थल छोड़ने को कहा। बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर उनकी अगुवाई में सैकड़ों किसान तीनों नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। और उन्होंने कल ही सबसे अपील की थी कि धरनास्थल पर शांति बनाए रखें और कोई गलत काम न करें। थप्पड़ मारने के बाद टिकैत ने कहा, ‘‘वह हमारे संगठन का सदस्य नहीं है। वह लाठी उठा रहा था और कुछ गलत करने ही वाला था।’’ वह मीडिया वालों से भी गलत व्यवहार कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘जो भी यहां बुरे इरादे या गलत मानसिकता से है, फौरन ये जगह छोड़ दे।’’

बता दें कि केंद्र ने किसानों के विरोध के कारण गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 4 कंपनियों की तैनाती की अवधि 4 फरवरी तक बढ़ा दी है। उनकी तैनाती पहले 28 जनवरी तक थी, लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना-प्रदर्शन को देखते हुए उसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को गाजियाबाद जिला प्रशासन ने धरना स्थल खाली करने का नोटिस भी थमाया है लेकिन किसानों ने जगह खाली करने से इनकार कर दिया। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत को नोटिस जारी कर पूछा है कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च से जुड़े एग्रीमेंट तोड़ने के आरोप में क्यों न उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय?

Comment here