दिल्ली/एन.सी.आर.

Smog Tower प्रदूषण की लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगाः केजरीवाल

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ जंग जारी है। इस बीच सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसमें एक नया अध्याय जोड़ दिया है। दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनाट प्लेस (Connaught Place) में देश का पहला स्मॉग टॉवर लगाया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री […]

नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ जंग जारी है। इस बीच सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसमें एक नया अध्याय जोड़ दिया है। दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनाट प्लेस (Connaught Place) में देश का पहला स्मॉग टॉवर लगाया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया। यह स्मॉग टॉवर ब्लैक स्मॉल स्क्वायर अमेरिका से आयात नई तकनीक से बना है। ब्लैक स्मॉल स्क्वायर 24 मीटर ऊँचे टॉवर की क्षमता 1000 क्यूबिक मीटर/सेकण्ड है, तथा इससे 1 किलोमीटर तक की हवा  साफ होगी।

इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘‘बधाई दिल्ली। प्रदूषण के ख़िलाफ़ युद्ध में दिल्ली में देश के पहले स्मॉग टावर की शुरुआत की। अमेरिकी तकनीक से बना ये स्मॉग टावर हवा में प्रदूषण की मात्रा को कम करेगा। पायलट आधार पर शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के नतीजे बेहतर रहे तो पूरी दिल्ली में ऐसे और स्मॉग टावर लगाए जाएंगे।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘दिल्ली में हवा को साफ करने के काफी प्रयास हुए है। आज ये स्मॉग टॉवर प्रदूषण की लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगा।’’ केजरीवाल ने कहा कि ये टॉवर 24 मीटर ऊंचा है और ये 1 किलोमीटर दायरे की हवा को साफ करेगा।

यह स्माग टावर दूषित हवा को अपने अंदर खीचेंगा और साफ हवा को छोड़ेगा। स्माग टावर की खूबी यह है कि तकरीबन एक वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की प्रदूषित हवा को अपने अंदर लेकर साफ हवा की आपूर्ति करेगा।

क्ेजरीवाल ने कहा कि ब्लैक स्मॉल स्क्वायर पायलट आधार पर शुरू प्रोजेक्ट के सफल नतीजे आए तो ऐसे कई स्मॉग टावर पूरी दिल्ली में लगाएं जाएंगे।

Comment here