दिल्ली/एन.सी.आर.

सत्येंद्र जैन को झटका, स्पेशल फूड की याचिका खारिज

राउज एवेन्यू कोर्ट ने ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को सत्येंद्र जैन के धार्मिक विश्वासों के मुताबिक उन्हें खाना मुहैया कराने का निर्देश देने की अर्जी को खारिज कर दिया है। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल की कोर्ट ने अर्जी खारिज की।

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन खासे सुर्खियों में हैं। अब दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली की कोर्ट से झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को सत्येंद्र जैन के धार्मिक विश्वासों के मुताबिक उन्हें खाना मुहैया कराने का निर्देश देने की अर्जी को खारिज कर दिया है। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल की कोर्ट ने अर्जी खारिज की।

दरअसल सत्येंद्र जैन ने याचिका में कहा था कि उन्हें जेल परिसर में ‘जैन आहार’ और मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है। जैन ने आगे कहा कि वे उपवास में आहार के रूप में फल और सलाद लेते हैं। मंदिर गए बिना पके हुए भोजन नहीं करने की धार्मिक परंपरा का पालन करते हैं। जैन ने कहा था कि उन्हें आहार के रूप में फल और सलाद नहीं दिया जा रहा है,इससे उन्हें परेशानी हो रही है। इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

इससे पहले सत्येंद्र जैन का जेल से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सत्येंद्र जैन ड्राइ फ्रूट्स खाते नजर आ रहे थे। जिसके बाद बीजेपी की तरफ से कई तरह के सवाल उठाए गए थे। वहीं हाल ही में सत्येंद्र जैन का जेल अधीक्षक के साथ मुलाकात करने का वीडियो भी सुर्खियों में बना हुआ है। सत्येंद्र जैन के कई तरह के वीडियो को लेकर बीजेपी की तरफ से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।