दिल्ली/एन.सी.आर.

गणतंत्र दिवस की हिंसा फैलाने वाले दीप सिद्धू सहित चार पर एक लाख का इनाम

नई दिल्लीः देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन हिंसा फैलाने के आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) सहित 4 लोगों पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रूपये का इनाम रखा है। बता दें कि 26 जनवरी के दिन किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाली जानी थी। लेकिन दीप सिद्धू सहित […]

नई दिल्लीः देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन हिंसा फैलाने के आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) सहित 4 लोगों पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रूपये का इनाम रखा है। बता दें कि 26 जनवरी के दिन किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाली जानी थी। लेकिन दीप सिद्धू सहित कुछ अराजक तत्वों ने किसानों को भड़काकर दिल्ली में जगह-जगह हिंसा फैलाई। इस हिंसा में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कई जवान और आम लोग घायल हुए। पुलिस ने अब इन दंगाइयों को पकड़वाने के लिए इनाम की घोषणा की है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी की हिंसा के लिए दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना के लिए 1 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की, और 26 जनवरी की हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये की घोषणा की है।

26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा के बाद से पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू लापता हो गया है। उसे आखिरी बार लाल किले में हुड़दंग के दौरान देखा गया था, वह भीड़ के बीच दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले में दिखाई दे रहा है और जिस जगह प्रधानमंत्री 15 अगस्त को झंड़ा फहराते हैं, उस जगह निशान साहिब का झंडा लगाया। इस घटना के एक वीडियो फुटेज में, सिद्धू को मौके से भागते हुए देखा गया था क्योंकि स्थिति काफी बिगड़ गई थी। वीडियो में वह एक मोटरसाइकिल पर बैठा और लाल किले से फरार हो गया।

दिल्ली पुलिस ने 44 मामले दर्ज किए हैं और अब तक 122 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामलों में कई किसान यूनियन नेताओं का नाम लिया गया है।

जबकि किसान यूनियनों ने आरोप लगाया कि यह सिद्धू जैसे ‘हिंसक तत्व’ थे जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को उकसाया और आंदोलन को हिंसक कर दिया, उन्होंने अपने कार्यों का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया।

दीप सिद्धू ने किसी अज्ञात जगह से एक वीडियो पोस्ट किया है। क्लिप में, उसे रोते हुए देखा जा सकता है और किसान यूनियनों और पंजाबियों के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त कर रहा है। सिद्धू ने कहा, ‘‘मैंने पंजाब और उसके लोगों की आवाज उठाई है। मुझे देशद्रोही करार दिया गया। लाल किले पर 5 लाख लोग थे, जिनमें गायक और कई नेता भी शामिल थे, लेकिन केवल उसे ही टारगेट किया जा रहा है।’’

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले से जुड़ी जनहित याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर चढ़कर धार्मिक झंडा भी फरहाया था। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में 27 जनवरी को दो याचिकाएं दाखिल की गईं थीं। इन मामलों में आज सुनवाई होनी है।

Comment here

दिल्ली/एन.सी.आर.

गणतंत्र दिवस की हिंसा फैलाने वाले दीप सिद्धू सहित चार पर एक लाख का इनाम

नई दिल्लीः देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन हिंसा फैलाने के आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) सहित 4 लोगों पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रूपये का इनाम रखा है। बता दें कि 26 जनवरी के दिन किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाली जानी थी। लेकिन दीप सिद्धू सहित […]

नई दिल्लीः देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन हिंसा फैलाने के आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) सहित 4 लोगों पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रूपये का इनाम रखा है। बता दें कि 26 जनवरी के दिन किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाली जानी थी। लेकिन दीप सिद्धू सहित कुछ अराजक तत्वों ने किसानों को भड़काकर दिल्ली में जगह-जगह हिंसा फैलाई। इस हिंसा में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कई जवान और आम लोग घायल हुए। पुलिस ने अब इन दंगाइयों को पकड़वाने के लिए इनाम की घोषणा की है।

Continue reading “गणतंत्र दिवस की हिंसा फैलाने वाले दीप सिद्धू सहित चार पर एक लाख का इनाम”

Comment here