नई दिल्ली: ओलंपिक पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह (Olympian boxer Vijender Singh) कांग्रेस (Congress) छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं। हरियाणा (Haryana) के इस पेशेवर बॉक्सर ने कांग्रेस छोड़ने को लेकर अभी कोई घोषणा तो नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजेंदर सिंह कभी भी कांग्रेस का हाथ झटक कर झाड़ू पकड़ सकते हैं।
न्यूज18 की रिपोर्ट की माने तो विजेंदर ने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है और वे बहुत जल्द आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विजेंदर सिंह ने कांग्रेस में शामिल होकर अपनी सियासी पारी की शुरुआत की थी। कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनावों में दक्षिण दिल्ली सीट से विजेंदर सिंह को रिंग में उतारा, लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। विजेंदर जाट समुदाय से आते हैं और हरियाणा में जाट वोटों को लुभाने के लिए आप विजेंदर को अपने साथ लाने के लिए जुटी है।
विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। पिछले दिनों हुए किसान आन्दोलन के खुले समर्थक रहे विजेंदर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते आए हैं।