नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ समय कोरोना के कारण हालात काफी खराब हैं। हालांकि, दो-तीन दिनों से कोरोना के नए केसों में काफी कमी आई है। लेकिन, फिर भी लोगों को अस्पताल, ऑक्सीजन और दूसरी चीजों की कमी महसूस हो रही है। इसी के चलते दिल्ली में जगह-जगह कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जीटीबी अस्पताल के सामने रामलीला मैदान में 500 बेड का एक कोविड सेंटर बनाया गया है, जो सभी सुविधाओं से लैस है। कल यानि 6 तारीख से इस कोविड सेंटर को शुरू किया जा रहा है। इससे पहले आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कोविड सेंटर का दौरा कर स्थितियों को जायजा लिया। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने ट्वीट किया और कहा, ‘‘जीटीबी अस्पताल के सामने रामलीला मैदान में 500 ICU बैड तैयार हो गए हैं इसमें कल से ईलाज शुरु किया जाएगा। मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साहब और स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन जी का शुक्रिया अदा करता हूँ कि वो दिल्ली वासियों के लिए हर मुमकिन सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।’’
केसों में आई कमी
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में में कोरोना के 12,651 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा इस इस दौरान कोरोना के चलते 319 मरीजों की मौत हुई है। राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 85,258 है। दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 20 प्रतिशत से कम हो गई है। यहां कोरोना संक्रमण दर अब 19.10 प्रतिशत है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.