दिल्ली/एन.सी.आर.

सेलरी और भत्ते न मिलने से नाराज स्वामी दयानंद अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने की हड़ताल

नई दिल्लीः कई राज्यों में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड ड्यूटी के लिए तीन महीने की अतिरिक्त सैलरी देने की बात चल रही है। वहीं, ईडीएमसी द्वारा संचालित स्वामी दयानंद अस्पताल (Swami Dayanand Hospital) के डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण मंगलवार से हड़ताल (Strike) पर […]

नई दिल्लीः कई राज्यों में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड ड्यूटी के लिए तीन महीने की अतिरिक्त सैलरी देने की बात चल रही है। वहीं, ईडीएमसी द्वारा संचालित स्वामी दयानंद अस्पताल (Swami Dayanand Hospital) के डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण मंगलवार से हड़ताल (Strike) पर चले गए हैं। हजारों मरीजों को रोज बगैर इलाज ही लौटना पड़ रहा है और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डॉक्टरों का कहना है कि कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों से चर्चा की गई लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है ताकि नगर निगम के अधिकारियों को नींद से जगाया जा सके।

डॉक्टर्स एसोसिएशन की मुख्य डिमांड:-

1. उन्हें जल्द से जल्द उनकी सेलरी और पिछले 8 साल से बकाया भत्ते उन्हें दिए जाएं।
2. समाचार पत्र, टेलीफोन और एलटीसी, ट्यूशन फीस जैसे सेवा लाभ जैसे रुके हुए भत्तों के संबंध में आदेश को रद्द करना
3. भविष्य में वेतन नियमित करने के लिए आयुक्त से लिखित आश्वासन

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर, नर्स व अन्य फ्रंटलाइन वर्कर मंगलवार को विरोध स्वरूप अस्पताल के मैदान में जमा हो गए। वहीं, एक डॉक्टर से बात करने पर उसने बताया कि वेतन भुगतान का मामला कई बार अस्पताल प्रशासन से उठाया गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

दूसरी तरफ, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से मरीजों का बुरा हाल बेहाल है। इस दौरान कई मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए परेशान दिखे।