नई दिल्लीः मंहगाई की मार झेल रही देश की जनता को एक और करारा झटका लगा, जब घरेलू रसोई गैस की कीमतों में फिर से वृद्धि की गई। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम गैर-सब्सिडी (Non-subsidized) वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की है। बता दें कि इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है। बढ़े हुए दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं।
एक माह में तीसरी बार वृद्धि
ब्ता दें कि फरवरी महीने में तीन बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। सरकार ने 4 फरवरी को एलपीजी के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था। उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे। अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह तेल कंपनियों ने फरवरी महीने में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।
तीन महीने में कई बार बढ़े दाम
पिछले तीन महीने से लगातार रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं। 1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई।
गौरतलब है कि देश में एलपीजी की पहुंच देश में लगभग 99.5 फीसदी भाग तक हो गई है। देश में एलपीजी के करीब 28.9 करोड़ कंज्यूमर हो गए हैं। हालांकि जनवरी महीने में एलपीजी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन दिसंबर महीने में दो बार की गई बढ़ोतरी गई, जिसके चलते दिल्ली में एलपीजी के दाम 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक बढ़ गए थे। जनवरी में दाम नहीं बढाए गए, लेकिन, फरवरी 2021 में लगातार तीन बार दाम बढ़ा दिए गए। इससे गैस सिलेंडर 100 रुपये और मंहगा हो गया है। इस समय रसोई गैस सिलेंडर के दाम 794 रुपये हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.