नई दिल्ली: नगर निगम चुनाव (MCD Election) को लेकर कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने रविवार देर शाम को सभी 250 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। कांग्रेस ने अपनी यह लिस्ट भाजपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जारी की है।
नई दरअसल, कांग्रेस की लिस्ट में नए लोगों को तरजीह दी गई है, वहीं पुराने नेताओं में गिने-चुनों को ही टिकट दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस ने पूर्व महापौर फरहाद सूरी समेत करीब 15 पूर्व पार्षदों पर दांव खेला है। अलावा भाजपा व आप से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी में शामिल हुए कई नेताओं को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है।
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट किया है। चौधरी ने कहा कि मुझे एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अनुमोदित लिस्ट की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं।
कांग्रेस ने भाजपा एवं आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए पार्षद रहे कई नेताओं को भी मैदान में उतारा है। इनमें पूर्व महापौर फरहाद सूरी, पूर्व उपमहापौर वरियाम कौर, निर्मला वत्स, मनदीप सिंह, प्रेरणा सिंह, सीमा ताहिरा, दर्शना, अनिता, पुष्पा सिंह, नरेंद्र कौर कैप्टन आदि प्रमुख है। इसके अलावा कांग्रेस ने विधायक का चुनाव लड़े चुके शांति स्वरूप को भी टिकट दिया है।
गौरतलब हो कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन शुरू हो गए थे। 14 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन पत्र की 16 नवंबर तक स्क्रूटनी होगी। नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं। लेकिन, 2 सीटों चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर होंगे, इनमें 250 वार्ड हैं। 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे।