दिल्ली/एन.सी.आर.

Farmer Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस ने बैरिकेडिंग और नुकीले तार लगाए

नई दिल्लीः केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे किसानों का आज 65वां दिन है। गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद आंदोलन कुछ नरम पड़ा था, लेकिन भाकियू नेता राकेश टिकैत के आसुंओं के सैलाब ने किसान आंदोलन में नई जान फूंक दी है। जिसके बाद […]

नई दिल्लीः केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे किसानों का आज 65वां दिन है। गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद आंदोलन कुछ नरम पड़ा था, लेकिन भाकियू नेता राकेश टिकैत के आसुंओं के सैलाब ने किसान आंदोलन में नई जान फूंक दी है। जिसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा, राजस्थान और दूसरे राज्यों से किसान धरनास्थल पर पहुंच गए हैं। किसी अनिष्ट की आशंका को देखते हुए या किसान दिल्ली में प्रवेश न करें इसके लिए दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बार्डर पर सख्त बढ़ा दी है। गाजीपुर बार्डर पर पुलिस के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने बार्डर पर हैवी बैरिकेडिंग की है और साथ ही नुकीले तार भी लगाए हैं। नेशनल हाईवे 24 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षा तैनाती और बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं, जहां किसानों ने केन्द्र के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, आज इस आंदोलन का 65वां दिन है।

इंटरनेट सेवायें बंद
हरियाणा के बाद अब गृह मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली में सिंघु, गाजीपुर, टीकरी बॉर्डर और उनके आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यहां 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है।

 

Comment here