दिल्ली/एन.सी.आर.

दिल्ली में जाली पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 4 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की आईजीआई यूनिट ने एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय जाली पासपोर्ट और वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में मास्टरमाइंड जाकिर समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नकली पास्पोर्ट और वीजा बनाने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार (Fake passport racket busted) किया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की IGI यूनिट ने गिरोह के सरगना ज़ाकिर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह अंतर्राष्ट्रीय जाली पासपोर्ट और वीजा रैकेट चलाता था। दिल्ली पुलिस की आईजीआई यूनिट की फर्जी पासपोर्ट मामले में हफ्ते भर में ये दूसरी कार्रवाई।

वहीं गिरफ्तार लोगों से चीन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के वीजा भी बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं इनके पास से दूसरे देशों के भी करीब 175 नकली वीजा और 325 जाली पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं। बता दें कि इन लोगों के पास से 1200 रबर स्टाम्प, 12 प्रिंटर, एक पॉलीमर स्टाम्प मशीन और अल्ट्रा वायलेट लाइट मशीन भी बरामद हुई है।

दरअसल दिल्ली पुलिस की आईजीआई यूनिट फर्जी पासपोर्ट के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के मामले में 4 बांग्लादेशियों समेत 6 लोगों की गिरफ्तार किया था।