दिल्ली/एन.सी.आर.

Delhi: साकेत कोर्ट में वकील की ड्रेस में पति ने पत्नी को मारी 4 गोलियां

एक वकील अजय सिंह चौहान को भी लगी, महिला की हालत गंभीर, पेट में गोली लगने के बाद भी महिला पैदल चलकर गई बाहर, एक मामले में पति के खिलाफ गवाही देने पहुंची थी

नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत कोर्ट (Saket Court) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस के इंतजाम पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। वकील की ड्रेस पहनकर आए एक महिला के पति ने कोर्ट रूम में ही उसपर 4 गोलियां चलाई हैं। कुल पांच राउंड फायरिंग की गई थी, जिसमें से चार राउंड महिला के ऊपर की गई है। एक गोली वकील अजय सिंह चौहान को लगी है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, साकेत कोर्ट में ये महिला एक मामले में पति के खिलाफ ही गवाही देने के लिए आईं थी, तभी इनका पहले से इंतजार कर रहे पति ने फायरिंग कर दी। महिला को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया।

घटना के बाद का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घायल महिला चलकर कोर्ट परिसर से बाहर जा रही है। उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालात गंभीर है। डॉक्टर उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला का पति आदतन अपराधी है और दोनों काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर आरोपित कोर्ट के अंदर हथियार लेकर कैसे पहुंच गया, जबकि एंट्री गेट पर सभी की स्कैनर से जांच की जाती है। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वकील होने का फायदा उठाकर आरोपित ने सुरक्षा जांच ना करवाई हो और सीधे अंदर पहुंच गया।