नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है, फिर से चीन, जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मरीज बढ़ने लगे हैं। वहीं कोरोना को लेकर भारत सरकार अलर्ट दिख रही है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि एक मरीज ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया।
कोरोना से 8 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत रही। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 27 एक्टिव मरीज हैं। 19 मरीज होम आइसोलेशन में और तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या तीन है।
दिल्ली सरकार हालात पर नजर बनाए हुए। सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग को सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम केजरीवाल ने कोरोना को लेकर आपातकालीन बैठक भी बुलाई है।
भारत में कोरोना ने पहली और दूसरी लहर में जमकर तबाही मचाई थी, सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हालांकि मामले कम होने के साथ ही कोरोना पाबंदियों में भी ढील दी गई थी और 1 अप्रैल 2022 से तमाम तरह की पाबंदियां हटा दी गईं। लेकिन अब एक बार फिर कोरोना वायरस टेंशन बढ़ा रहा है।