नई दिल्लीः झिलमिल कालोनी में कृष्णा मार्किट में एक दुःखद हादसा हो गया, जिसमें मालिक और एक लेबर की मौत हो गई। घटना मार्किट के नरूला आटा चक्की में हुई, जहां एक लेबर राजेन्द्र और मालिक राजीव नरूला गेंहू की बोरियों के नीचे दब गये। क्योंकि आटा चक्की चालू थी, इसलिए आसपास में किसी को इस घटना का पता ही नहीं चल पाया। जब तक इस घटना की जानकारी लोगों को लगती तब तक काफी देर हो चुकी थी।
घटना की जानकारी तब हुई, जब आटा चक्की पर अपना आटा लेने जब कुछ ग्राहक पहुंचे और उन्होंने दुकान पर किसी को नहीं पाया तो उन्होंने दुकान के अंदर देखा। जहां, मालिक और नौकर गेंहू की बोरियों के नीचे दबे पड़े थे। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उन्हें इमरजेंसी में जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.