नई दिल्लीः जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) के बाद दक्षिणी दिल्ली के कुछ इलाकों में भी बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, एमसीडी आज शाहीन बाग (Shaheen Bagh) और ओखला (Okhla) में बुलडोजर (Bulldozer) अभियान चला सकती है। बताया गया है कि शाहीन बाग, ओखला, जसोला (Jasola), मदनपुर खादर (Madanpur Khadar), जामिया नगर (Jamia Nagar) और आसपास के इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई आज से शुरू हो सकती है, जिसके लिए अवैध निर्माणों (Illegal Constructions) की पहचान पहले से ही कर ली गई है।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सूत्रों के मुताबिक निगम के अधिकारियों को ओखला और शाहीन बाग समेत छह से अधिक इलाकों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के सड़कों पर अतिक्रमण करने की सूचना मिली है। इसके अलावा कबाड़ बनाने की आड़ में असामाजिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए (Bangladeshi infiltrators) और रोहिंग्या (Rohingya) अवैध निर्माण और अतिक्रमण के साथ ही लूट और स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई से न सिर्फ अवैध अतिक्रमण पर लगाम लगेगी बल्कि अपराध में भी कमी आएगी।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के समय दक्षिणी दिल्ली इलाके में हुए दंगों में शाहीन बाग और ओखला में बड़ी संख्या में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के रहने की चर्चा थी।
बीजेपी दिल्ली सरकार पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाएगी। इसको लेकर बीजेपी जल्द ही आंदोलन शुरू करने की तैयारी में है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की मदद से राजधानी में जगह-जगह घुसपैठिए अतिक्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगमों को भी इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने तीनों निगमों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।