रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून को ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ में रायपुर जिले के ऐतिहासिक विवेकानंद सरोवर ( बूढ़ा तालाब) के उद्यान में युवा भी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग के छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा सातवें राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए डिजीटल प्लेटफार्म पर किया जा रहा है।
वर्चुअल योग मैराथन के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर या पार्क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास करते हुए अपनी फोटो,वीडियो हैशटैग #yogwithchhattisgarh के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं।
21-22 जून को फोटो एवं वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित है। प्रतिभागियों द्वारा तीन यौगिक अभ्यासों (आसन, प्राणायाम, बंध अथवा मुद्रा) का पांच मिनट का वीडियो क्लीप दिनांक ई-मेल internationalyogaday2021@gmail.com पर अनिवार्य रूप से भेजना होगा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.