रायपुर: रायपुर जिले की महिला स्व-सहायता समूह गोधन न्याय योजना से जुड़कर आर्थिक रूप से सक्षम हो रही है। उन्होंने अभी तक खरीदे गए गोबर से वर्मी खाद बनाकर 1 करोड़ 75 लाख की आय अर्जित की है। जय धरती मैया महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती चुन्नी साहू, सहेली स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव और योजना के लाभार्थी भागवत साहू नेे आज मुख्यमंत्री से विडियो क्रान्फेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनके समूह द्वारा 370 किंवटल वर्मी खाद् का विक्रय गया है। गौठान के तीन एकड़ में समूह द्वारा मौसमी सब्जी का उत्पादन भी किया जा रहा है और सब्जी बेच कर उन्हें साढ़े तीन लाख रूपये की आय हुई है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.