बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना सकरी बिलासपुर के अपराध क्रमांक 34/2021 धारा 398, 307 भादवि 25, 27 आम्र्सएक्ट के प्रकरण में दिनांक 25 जनवरी 2021 की रात्रि लगभग 8 बजे आलोक सोनी, सतिश्री ज्वेलर्स दुकान में थे। रात्रि 7.54 बजे 4 लड़के दुकान में प्रवेश किए, जो अपने चेहरे को गमछा इत्यादि से ढके हुए थे तथा 2 फायर आम्र्स रखे थे। लूट के असफल प्रयास के बाद आलोक सोनी पर फायरिंग करते हुए भाग गये। घटना के संबंध में अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया है। आरोपियों का हुलिया एवं सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो ग्राफ्स के आधार पर आरोपियों का हुलिया जारी किया गया है। जिसके अनुसार आरोपियों का कद लगभग 5’ 8’, उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इस फरार आरोपी के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मोबाईल नंबर 99772-10786, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 व मोबाईल नंबर 94791-93099 तथा थाना प्रभारी सकरी बिलासपुर के मोबाईल नंबर 94791-91721 पर संपर्क किया जा सकता है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.