छत्तीसगढ़

वन्य जीवों में भी होती हैं ममता, मादा बिच्छू ने अपनी पीठ पर बैठाए 1 दर्जन बच्चे

कोरबाः इन्सानों में ही नहीं बल्कि सभी जीवों में भी ममता होती हैं। आज इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। रिसदी में एक दुकान के समीप कुछ लोगों ने एक भयंकर बिच्छू को देखा, जो अपने एक दर्जन से अधिक बच्चों के साथ थी। उसको देखते ही लोगों ने मार देने का निर्णय लिया। […]

कोरबाः इन्सानों में ही नहीं बल्कि सभी जीवों में भी ममता होती हैं। आज इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। रिसदी में एक दुकान के समीप कुछ लोगों ने एक भयंकर बिच्छू को देखा, जो अपने एक दर्जन से अधिक बच्चों के साथ थी। उसको देखते ही लोगों ने मार देने का निर्णय लिया। लेकिन, तभी दुकान के मालिक गोपाल राठौर सामने आए और उन्होंने नजदीक से जाकर देखा तो वो मादा बिच्छू अपने 1 दर्जन से अधिक बच्चों को पीठ पर बैठाए थी। उन्होंने ऐसा दृश्य देखा तो बिच्छु को मारने के निर्णय को टाल दिया। जिसके बाद उन्होने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी। जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और मादा के बिच्छु के साथ बच्चों को बड़े आराम से रेस्क्यू कर डिब्बे में रख लिया। ऐसे दृश्य बहुत ही दुर्लभ होते हैं। जितेंद्र सारथी ने लोगों को समझाया कि किसी भी जीव को न मारें और अगर उन्हें ऐसा कोई जीव या सांप दिखाई दे तो वह रेस्क्यू टीम को सूचित करें।

Comment here