छत्तीसगढ़

‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ में भाग लेने हेतु पंजीयन 15 जून तक

अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को “छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन” का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन में सम्मिलित होने के लिए 5 जून से 15 जून तक http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx  तक लिंक पर क्लिक कर पंजीयन कराया जा सकता है। सभी पंजीयन कर्ताओ को डिजीटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर […]

अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को “छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन” का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन में सम्मिलित होने के लिए 5 जून से 15 जून तक http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx  तक लिंक पर क्लिक कर पंजीयन कराया जा सकता है। सभी पंजीयन कर्ताओ को डिजीटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टीशर्ट भी प्रदान किया जाएगा।

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित ’’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन” में भाग लेने हेतु आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो, वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना होगा।इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो, वीडियो  internationalyogaday2021@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।

Comment here