छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सामग्री खरीदी और छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य के साथ व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं लोग

रायपुर: छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से बिलासपुर के मुंगेली नाका ग्राउण्ड में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामोद्योग प्रदर्शनी सह-विक्रय मेला का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के निर्मित खादी वस्त्रों, ग्रामोद्योग की सामग्रियों तथा अचार, बड़ी, पापड़, मसाला, साबुन, अगरबत्ती, सेनेटाईजर, बांस से निर्मित कलाकृतियां, माटी के बने बर्तन के […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से बिलासपुर के मुंगेली नाका ग्राउण्ड में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामोद्योग प्रदर्शनी सह-विक्रय मेला का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के निर्मित खादी वस्त्रों, ग्रामोद्योग की सामग्रियों तथा अचार, बड़ी, पापड़, मसाला, साबुन, अगरबत्ती, सेनेटाईजर, बांस से निर्मित कलाकृतियां, माटी के बने बर्तन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ व्यंजनों का भी लुत्फ लोग उठा रहे हैं। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के भी खादी तथा ग्रामोद्योग के उत्पाद विक्रय किये जा रहे हैं।

प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के सौजन्य से छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें संतोष यादव एवं पार्टी के लोकमंच के कार्यक्रम को दर्शकों की बहुत सराहना मिली। ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं संस्कृति तथा उत्पादों का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन कर रहे हैं।

Comment here