छत्तीसगढ़

बेमेतरा मे हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन

बेमेतरा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा, नई दिल्ली) के निर्देशानुसार वर्ष 2021 की नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा, नई दिल्ली) व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा, बिलासपुर) के निर्देशों के अनुरूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा, बेमेतरा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर […]

बेमेतरा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा, नई दिल्ली) के निर्देशानुसार वर्ष 2021 की नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा, नई दिल्ली) व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा, बिलासपुर) के निर्देशों के अनुरूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा, बेमेतरा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में किया गया। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 जसविंदर कौर अजमानी मलिक द्वारा बताया गया कि लोक अदालत में इस बार बेमेतरा व साजा में परिवार न्यायालय सहित कुल 8 खण्डपीठों का गठन किया गया था।

लोक अदालत में विद्युत विभाग बेमेतरा व साजा के द्वारा 23 मामलों में बकाया बिल  राशि 560566 रू.(पांच लाख साठ हजार पांच सौ छैसठ) राशि प्रिलिटिगेशन के रूप में वसूल किए गए। बैंको द्वारा कुल 06 मामलों में बकाया राशि 65850/-(पैसठ हजार आठ सौ पचास रू.) राशि प्री-लिटिगेशन के रूप में वसूल किए गए। कार्यालय कलेक्टर द्वारा इस बार लोक अदालत में राजस्व मामले भी निराकृत किये गए। जिसमें खातेदारों के मध्य आपसी बटवारें के मामले, वारिसो के मध्य बटवारें के मामले, सूखा अधिकार से संबंधित कुल 4245 मामलें निराकृत किये गए। जिला न्यायाधीश की खंडपीठ के द्वारा 04 क्लेम मामलों में 27 लाख 35 हजार रू. का एवार्ड पारित किया गया। श्रीमान ओ.पी. गुप्ता परिवार न्यायालय के खंडपीठ द्वारा भी लोक अदालत में कुल 10 मामले पति पत्नी के विवाद संबंधी निराकृत किये गये जिनमें ज्यादातर मामलें भरण पोषण वसूली से संबंधित थे। श्री पंकज सिन्हा अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय द्वारा 14 क्लेम मामलों में कुल 44 लाख 30 हजार का अवार्ड पारित किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा के न्यायालय द्वारा 60 मामले समझौता के आधार पर निराकृत किए गए। श्रीमती तनुश्री गवेल न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा के न्यायालय द्वारा 174 मामले समझौता के आधार पर सर्वाधिक प्रकरण निराकृत किए गए। कु. कामिनी वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा के न्यायालय द्वारा 103 मामले समझौता के आधार पर उक्त नेशनल लोक अदालत में निराकृत किए गए।

उक्त नेशनल लोक अदालत की प्रथम खण्डपीठों में अधिवक्ता सदस्य के रुप में श्री ऋषि तिवारी, श्री कुमारी दुर्गा साहू, श्रीमती माधवी राजपूत, श्री दीपक तिवारी, श्री राजेश कुमार, श्री सनत देवांगन, सुश्री पी. राजेश्वरी, श्री राहूल साहू, श्री कोमल मानदेव, श्री पिलेश्वर पांडेय, श्री हिमांशु साहू, श्री मणिशंकर दिवाकर, श्री अमन दुबे, श्री देवेन्द्र साहू अधिवक्तागण उपस्थित थे, जिन्होंने पक्षकारों को सुलह-समझौते हेतु समझाईश देकर राजी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। न्यायालय परिषर में उपस्थित सभी न्यायालयीन अधिकारीगण, कर्मचारीगण, प्री-लीटिगेशन के समस्त संस्था विद्युत विभाग, बैंकिंग विभाग, दूरसंचार विभाग, अधिवक्तागण एवं उपस्थित पक्षकारगण के लिए गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटि अध्यक्ष श्री हरजिंदर सिंह खनूजा, श्री वरिंदर सिंह सलूजा एवं साथीगण, बेमेतरा द्वारा स्वेच्छापूर्वक भोजन लंगर की व्यवस्था की गई।

Comment here