छत्तीसगढ़

मितानिन बहनों को मिलने लगा सेनेटाइजर, मास्क, हैंड ग्लोव और गमबूट

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिपालन में राज्य की मितानिन बहनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सेनेटाइजर और मास्क के साथ-साथ हैंड ग्लोव और गमबूट प्रदाय किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज बेमेतरा जिले के खंडसरा सामुदायिक केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में कार्यरत […]

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिपालन में राज्य की मितानिन बहनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सेनेटाइजर और मास्क के साथ-साथ हैंड ग्लोव और गमबूट प्रदाय किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज बेमेतरा जिले के खंडसरा सामुदायिक केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में कार्यरत मितानिन बहनों को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने सेनेटाइजर मास्क, हैंड ग्लोव, और गम बूट प्रदान करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 मई को सरगुजा और बस्तर संभाग के मितानिन बहनों और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गांवों में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम, लक्षण वाले मरीजों की पहचान और उन्हें कोरोना दवा किट प्रदान करने में उनके योगदान की सराहना करते हुए उनकी सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन की ओर से निःशुल्क सेनेटाइजर और मास्क दिए जाने की घोषणा की थी ताकि मितानिन बहनें और स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांवों के भ्रमण के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए एक उपयोग कर सकें

कलेक्टर बेमेतरा शिव अनंत तायल ने बताया कि आज 6 मई को खंडसरा सामुदायिक केंद्र में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में 26 मितानिन बहनों को प्रतीक स्वरूप उक्त सामग्री प्रदान की गई। बेमेतरा जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 485 मितानिन बहने कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यरत मितानिन बहनों को सेनेटाइजर ,मास्क, हैंड ग्लोव, गम बूट आदि का वितरण किया जाएगा। नवागढ़ में 465 ,बेरला में 444 तथा साजा जनपद में 552 मितानिन बहनें कार्यरत हैं। सभी मितानिन बहनों को सेनेटाइजर, मास्क, हैंड ग्लोवऔर गम बूट प्रदाय किए जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।

Comment here