सूरजपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधीन संचालित सह-शिक्षा, आवासीय एवं सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम का विद्यालय है। जहाँ छात्र व छात्राओं को अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है। यहाँ छात्र छात्राओं को शिक्षा, आवास, भोजन, गणवेश, एवं पाठ्य सामग्री निःशुल्क प्रदान किया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, जिला – सूरजपुर में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु 80 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा पुनर्निधारित तिथि 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार को सुनिश्चित की गई है। यह परीक्षा सूरजपुर जिले के 39 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी जिसके लिये सूरजपुर जिले के 8457 छात्र छात्राओं ने आनलाइन आवेदन किया है। इस प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र https://navodaya.gov.in/ पद बेबसाइट से आनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। सभी उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश पत्र में दिए गए कोविड प्रोटोकोल संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.