छत्तीसगढ़

विकास प्रदर्शनी से मिल रही उपलब्धियों की जानकारी

रायपुर: राजधानी रायपुर के सांईस कॉलेज मैदान स्थित डीडीयू ऑडिटोरियम में जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। विकास प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आकर्षक फोटो एवं वीडियो के माध्यम से जन-जन को दी जा रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले निर्वाचित […]

रायपुर: राजधानी रायपुर के सांईस कॉलेज मैदान स्थित डीडीयू ऑडिटोरियम में जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। विकास प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आकर्षक फोटो एवं वीडियो के माध्यम से जन-जन को दी जा रही है।

प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को जनसम्पर्क विभाग के द्वारा प्रकाशित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के फोल्डर एवं पुस्तिका का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस विकास प्रदर्शनी को देखने के लिए जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।

विकास प्रदर्शनी में आज मुंगेली जिले के विकासखण्ड लोरमी, मुंगेली एवं पथरिया से आये ग्राम पंचायत खपरीकला, करही, धपाई, बरदुली, दशरंगपुर, फरहदा, करही, छटन, बोदा, रेहुटा एवं विकासखण्ड लोरमी के ग्राम पंचायत पिडीहा, अखरार, डिंडौरी, खपरीकला, देवरहट, चंदली, दाऊपारा, नवागांछी, बावली, बेलखुटी, नगपुरा, उमरिया आदि के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से आम लोगों के जीवन में आ रहे सकारात्मक परिवर्तन को देखे।

विकास प्रदर्शनी को देखने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान, मजदूर और महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम को संचालित कर रही है।