अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रदेश स्तरीय श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का मुख्यमंत्री कार्यालय रायपुर से वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया, वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अम्बिकापुर के मणिपुर में नगर निगम कॉम्पेक्स में श्री धन्वतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा एवं वन औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल मे देशव्यापी लॉकडाउन से लोगांे को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। आर्थिक कठिनाईयों के कारण कमजोर आय वर्ग के लोग कर्ज और गरीबी का शिकार हुए जिससे ईलाज के लिए महंगी दवा खरीदना मुश्किल हो गया। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश में सभी नगरीय निकायों में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किया जा रहा है। इस मेडिकल स्टोर में लोगों को अच्छी गुणवत्ता के जेनेरिक दवाईया सस्ती दर पर उपलब्ध होगी। इन मेडिकल स्टोर में वनवासियों द्वारा संग्रहित वनोत्पाद जैविक एवं शुद्ध रूप में संजीवनी के माध्यम से उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा लोगों को अच्छी गुणवत्ता के दवाई सस्ते दर पर उपलब्ध कराना है। हमारे इस मुहिम में चिकित्सक भी सहभागी बने और जेनेरिक दवाई को ही प्राथमिकता दें।
बताया गया कि सरगुजा जिले में अम्बिकापुर नगर निगम के अलावा नगर पंचायत सीतापुर एवं लखनपुर में भी एक एक श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खुलेंगे। इस मेडिकल स्टोर में 250 प्रकार के एलोपैथी, 27 प्रकार के सर्जिकल तथा 69 प्रकार के हर्बल दवाइयां मिलेगा । इसके साथ ही कॉस्मेटिक एवं कंज्यूमेबल उत्पाद भी मिलेंगे। बताया गया कि 10 रुपये में मिलने वाली पैरासिटामॉल का स्ट्रिप यहां 3 रुपये में और 169 रुपये में मिलने वाली मल्टीविटामिन सिरप मात्र 64 रुपये में मिलेंगे। इसीप्रकार अन्य दवाइयों भी इस जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती दर पर उपलब्ध होंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने इस मेडिकल स्टोर से दवाइयों खरीदी कर लोगों को प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, पार्षद श्री आलोक शुक्ला, श्री शैलेन्द्र सोनी, सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, कार्यपालन अभियंता श्री रमेश सिंह सहित अन्य अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.