जांजगीर-चांपा: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत जिले में कुल 266 गौठान है। जिले में इस योजना से लोगों को स्व- सहायता समूहों को रोजगार प्राप्त हुआ है। इस योजना से स्व-सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति और पारिवार के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। प्रत्येक माह में दो बार 01 से 15 तारीख तक एवं 16 से 30 या 31 तारीख तक गोबर विक्रेताओं को भुगतान किया जाता है। पशुपालक किसानों को भी गोबर से नगद आय होने लगी है। किसानों को फसल के लिए गांव में ही जैविक खाद उपलब्ध हो रहा है।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि योजना का प्रारंभ 20 जुलाई 2020 से किया गया है। आज 26 जून तक जिले में कुल 1 लाख 84 हजार 842.14 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है। जिसमें वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन 22,690 क्विंटल हुआ है। जिसमें से 10 हजार 112 क्विंटल का विक्रय कर लिया गया है। इसी तरह गौठान में सुपर कम्पोस्ट खाद का उत्पादन 15,524 क्विंटल हुआ है। जिसमें से 7,940 क्विंटल विक्रय किया जा चुका है। शेष सुपर कम्पोस्ट का विक्रय कार्य जारी है। जिले में कुल कम्पोस्ट खाद का उत्पादन 38 हजार 214 क्विंटल है जिसमें 18 हजार 52 क्विंटल विक्रय कर लिया गया है। वर्मी कम्पोस्ट विक्रय उपरांत 6 लाख 39 हजार 331 रुपये लाभांश प्राप्त हुआ है। गौठान में स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का 273 नमूना गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया था, जिसमें 238 नमूना का परीक्षण परिणाम प्राप्त हुआ है, सभी मानक स्तर का है शेष परिणाम प्रतीक्षित है। मानक स्तर के वर्मी कम्पोस्ट का सहकारी समिति के माध्यम से कृषकों को विक्रय किया जा रहा है।
विकासखंड बलौदा अन्तर्गत ग्राम बहेराडीह जो ग्राम पंचायत जाटा का आश्रित ग्राम है। बहेराडीह गौठान में 19 पशुपालकों के द्वारा योजना प्रारंभ की तिथि से आज तक 1134.09 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है। स्व-सहायता समूह को 1,134.09 क्विंटल गोबर वर्मी कम्पोस्ट खाद के लिये प्रदाय किया गया है। जिसमें 52.20 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन हुआ है। शेष 300.95 क्विंटल गोबर को सुपर कम्पोस्ट खाद के लिये तैयार किया जा रहा है। जिसे कृषकों को बिक्री के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
विकासखंड बलौदा के ग्राम कुलीपोटा गौठान में गोधन न्याय योजना के प्रारंभ तिथि से आज तक 11 पशुपालकों से 413.51 क्विंटल गोबर क्रय की गई है। वर्मी कम्पोस्ट खाद 61.80 क्विंटल उत्पादन हुआ है जिसमें से 26.70 क्विंटल की बिक्री कर ली गई है, शेष वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री जारी है। इसी तरह से सुपर कम्पोस्ट खाद 223.51 क्विंटल तैयार किया जा रहा है, खाद तैयार होने पर कृषकों को बेचा जाएगा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.