छत्तीसगढ़

सांसद और संसदीय सचिव के हाथों छात्राओं को मिली सायकल और किताबें

रायपुर: सांसद दीपक बैज और संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यिक विद्यालय जगदलपुर में कक्षा नवमीं की 60 छात्राओं को सायकल और पाठ्यपुस्तक का वितरण किया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में बच्चों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के कार्यों की सराहना की। अतिथियों ने अवलोकन के […]

रायपुर: सांसद दीपक बैज और संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यिक विद्यालय जगदलपुर में कक्षा नवमीं की 60 छात्राओं को सायकल और पाठ्यपुस्तक का वितरण किया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में बच्चों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के कार्यों की सराहना की। अतिथियों ने अवलोकन के दौरान शाला परिसर में साफ-सफाई की सराहना भी की।

इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, राजेन्द्र नगर वार्ड पार्षद कमलेश पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, खण्ड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भरद्वाज, समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कौर एवं धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र देवांगन प्रधान अध्यापक द्वारा किया गया।

Comment here