छत्तीसगढ़

कुपोषण से सुपोषण की ओर गमावाड़ा के बढ़ते कदम

दंतेवाड़ा: जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर बचेली मार्ग में बसाहट ग्राम पंचायत गमावाड़ा कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़ रहा है। सेक्टर पर्यवेक्षक, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सामुदायिक सहयोग से ग्राम गमावाड़ा में 0 से 5 वर्ष के बच्चे एक वर्ष में 32.60 प्रतिशत कुपोषण से मुक्त हुए, जिससे पालकों में खुशी की लहर छायी है। […]

दंतेवाड़ा: जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर बचेली मार्ग में बसाहट ग्राम पंचायत गमावाड़ा कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़ रहा है। सेक्टर पर्यवेक्षक, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सामुदायिक सहयोग से ग्राम गमावाड़ा में 0 से 5 वर्ष के बच्चे एक वर्ष में 32.60 प्रतिशत कुपोषण से मुक्त हुए, जिससे पालकों में खुशी की लहर छायी है।

एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली अंतर्गत संचालित सेक्टर गमवाड़ा के ग्राम पंचायत गमावाड़ा में सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सार्थक प्रयास तथा सामुदायिक सहयोग की भावना से ग्राम पंचायत मंो एक वर्ष में कुपोषण का प्रतिशत 56.94 से वर्तमान में 24.34 प्रतिशत कुपोषण हो गया है। इस प्रकार पालकों, सामुदायिक सहयोग एवं मुख्य रूप् से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के प्रांरभ से एक वर्ष के भीतर 32.60 प्रतिशत कुपोषण में कमी आई है। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के घरों में जाकर नियमित गृह भेंट के माध्यम से पालकों में पोषण व्यवहार परिवर्तन, पौष्टिक आहार का सेवन, स्थानीय सब्जीयों का अधिक सेवन, पोषण वाटिका निर्माण किये जाने प्रेरित किया गया एवं बापी न उवाट की अवधारणा एवं बापीयों के सहयोग से कुपोषण से सुपोषण के लिए गमावाड़ा के बढ़ते कदम को साकार किया जा सकता है। इस हेतु उत्कृष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत भी किया गया। गमावाड़ा के पालकों में खुशी की लहर है वे अपने बच्चों को स्वस्थ्य एवं दुमदुमा होते देख रहें है।

Comment here