नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एनएच-30 पर आज सुबह करीब पौने तीन बजे एक यात्री बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि कार और बस के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में युवकों के शव इस कदर फंस गए कि उसे निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।
मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि पायल ट्रैवल्स की बस जिसका नंबर CG-07-E-9922, जो यात्रियों को लेकर जगदलपुर की ओर आ रही आ रही थी। सामने से आ रही टाटा नेक्सान को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गई।
वहीं दूसरी तरफ, घटना के बाद मौके से बस चालक व परिचालक फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों के बारे में जांच पड़ताल कर रही है।