सुकमा: पिछले ढाई वर्षों के दौरान प्रदेश के किसान हितैषी मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कृषकों को बहुत सी योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रदाय किया गया है। उनके मार्गदर्शन में सुकमा जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में उत्साहजनक वृद्धि हुई है। कृषि क्षेत्र में इस उत्साह को और सुदृढ़ करने तथा किसानों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण उवर्रक उपलग्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत अब कृषकों को खरीफ वर्ष 2021 में समितियों के माध्यम से देय उवर्रक की दरों में कमी की गई है।
इसके अनुसार किसानों को अब डीएपी खाद 1200 रुपए प्रति बोरी की दर से उपलग्ध होगी जो पूर्व में 1800 से 1950 रुपए प्रति बोरी मिलती थी। इसी प्रकार एनपीके 12ः332ः16 खाद की नई दर 1185 रुपए प्रति बोरी, एसएसपी पाउडर 340 रुपए प्रति बोरी, एसएसपी दानेदार 370 रुपए प्रति बोरी तथा जिके एसएसपी पाउडर की नवीन दर 355 रुपए प्रति बोरी निर्धारित है। ऐसे किसान जिन्होने पुराने दर पर उवर्रक क्रय का लिया है, उन्हें उवर्रक के नये-पुराने दर की अंतर की राशि समितियों के माध्यम से वापिस कर दिया जाएगा।6 लक्ष्य प्राप्त हुए है जिसकी पूर्ति हेतु हितग्राहियों की सूची जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं कृषि स्थायी समिति से अनुमोदन प्राप्त किया जा चुका है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.