सूरजपुर: आदिम जाति सहकारी सेवा समिति भैयाथान मे कोविड-19 टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दूरदराज से आए किसानों को कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि कोविड-19 वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं कारगर है, जिस गति से कोरोना संक्रमण फैल रहा है हमें जरूरत है कि अधिक से अधिक संख्या में कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण करवाएं। आज देखने को मिल रहा है कि ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों के बीच भ्रम फैला हुआ है कि कोविड-19 वैक्सीन से कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है, जो पूर्ण रूप से गलत है। वैक्सीन पूर्ण रूप से कारगर एवं सुरक्षित है। टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह, एआईसीसी मेंबर अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेसी नेता नूर आलम, संतोष सारथी, दिनेश केवट, लालजी राजवाड़े, सुखदेव राजवाड़े, राम नरेश यादव, भूपेश्वर राजवाड़े व आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भैयाथान के कर्मचारी एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.