छत्तीसगढ़

दिव्यांग शिवकुमारी ने कोरोना का टीका लगवाकर दिया जागरूकता का परिचय

रायपुर: कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत एक मई से 18-44 वर्ष के लागों के लिए भी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कोरोना वेक्सिन की उपलब्धता के आधार पर सबसे पहले गरीब तबके […]

रायपुर: कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत एक मई से 18-44 वर्ष के लागों के लिए भी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कोरोना वेक्सिन की उपलब्धता के आधार पर सबसे पहले गरीब तबके के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा रहा है। अभियान के तहत जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड के ग्राम कापन की दिव्यांग महिला शिवकुमारी ने कोरोना वैक्सिन का टीका लगवाकर लोगों को जागरूकता का परिचय दिया। 27 वर्षिय शिवकुमारी छाबड़ी दोनों पैरों से निःशक्त है। उन्होंने अपने परिजनों की मदद से आज टीकाकरण केंद्र कापन पहुंचकर कोरोना का पहला टीका लगवाया। उन्होंने 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय राशनकार्डधारी परिवार के सदस्यों के लिए निःशुल्क कोविड का टीका लगवाने की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को दिल से धन्यवाद दिया और प्राथमिकता के आधार पर बाकी लोगों से भी वैक्सिन लगवाने की अपील की।

Comment here