सूरजपुर: आज बेटिया जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे आकर नेतृत्व करते हुए पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं बल्कि कई क्षेत्रों में तो वह पुरूषों से भी आगे है। इसके बावजूद भी हमारे समाज में आज भी बेटियों और महिलाओं को लेकर कई तरह की गलत धारणाएं मौजूद है। लेकिन हम बेटियों को इन सभी बाधाओं से सफलतापूर्वक आगे बढ़ना है। उक्त विचार ग्राम कन्दरई में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने आयी दिल्ली की महिला पहलवान स्नेहा सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की रासेयो इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कही। रासेयो इकाई द्वारा रविवार को विद्यालय में एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए कुश्ती और आत्मसुरक्षा विषय पर आयोजित कार्यक्रम में महिला पहलवान स्नेहा सिंह द्वारा छात्राओं को कुश्ती एवं आत्मरक्षा के विभिन्न दांव -पेंच और तरीकों की जानकारी डेमों के माध्यम से दी गई।
इस अवसर उन्होंन स्वयंसेवकों से कहा कि कोई भी व्यक्ति विशेष बनकर नहीं आता हम हर कुछ यही आकर सीखते है। ग्रामीण परिवेश पर छात्राओं के प्रश्न का जवाब देते हुए। उन्होंन कहा कि हमें अपने माता-पिता को समझाकर उन्हे विश्वास में लेकर कार्य करना चाहिए। खेलों का जीवन में महत्व एवं उपयोगिता को स्पष्ट करते हुए उन्होंने सभी स्वयंसेवकों कोई न कोई खेल अवश्य खेलने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरपंच उमाशंकर सिंह, सचिव राज कुमार सरदार सहित रासेयो स्वयंसेवक कु. चांदनी सिंह, रीतिमा, सावित्री, पुष्पा, देवन्ती, रामेश्वरी, सुरमेश्वरी, सरेमिया सिंह, मानिकचन्द, संतोष, मनीष, किशन, तुलसी राम, नन्दकेश्वर सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.