छत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में टीएस सिंह को बनाया डिप्टी सीएम

सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई, कहा-हम तैयार हैं

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पूर्व कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। इसके बाद देर शाम को टीएस सिंह देव (T S Singh Dev) को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की सूचना सामने आई। कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने टीएस सिंह देव के साथ अपनी तस्वीर साझा की। उन्होंने ट्वीट में लिखा-हैं तैयार हम। महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की रणनीति और चुनावी तैयारियों से जुड़ी बैठक में अगुआई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने की। इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।