राजनांदगांव: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आशा नगर स्थित कुष्ठ रोग से प्रभावितों के लिए बनाए गए आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कुष्ठ रोग से प्रभावितों के लिए निर्मित आवास और वहां की सुविधाओं तथा अधोसंरचना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग से प्रभावित मरीजों का न केवल ईलाज किया जा रहा है, बल्कि उन्हें सुरक्षित आवास मूलभूत अधोसंरचनाओं के साथ उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने वहां सामुदायिक भवन एवं राशन की दुकान का निर्माण करने के लिए भी कहा।
उल्लेखनीय है कि 'आशा चढ़ी परवान- सपने होंगे साकारÓ प्रोजेक्ट के तहत राजनांदगांव में कुष्ठ रोग से प्रभावित समुदाय के लिए शासन की ओर से विशेष कार्य किए जा रहे हंै। पिछले डेढ़ वर्षों में कार्य में तेजी लाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के अंतर्गत इनके लिए आवास बनाए गए हैं। आशा नगर में निवास करने वाले 61 कुष्ठ रोग प्रभावित परिवारों के जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए शासन की ओर से सुंदर आवास के साथ ही अच्छा वातावरण, गार्डन, स्कूल, सड़क, सिवरेज लाईन की सुविधा उपलब्ध की गई है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संदीप तिवारी, ललित मानकर, ईई नगर निगम यूके रामटेके एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.