रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शहर के वीर सावरकर नगर वार्ड के हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र में नवीन स्वरूप में सुसज्जित प्रियदर्शिनी उद्यान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास कार्यों की सौगात लगातार दी जा रही है। नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाओं के अलावा विकास कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। शहर में मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ उद्यानों, चौक-चौराहों और तालाबों सहित महत्वपूर्ण स्थलों को संवारने का कार्य भी लगातार हो रहा है।
मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि स्वच्छता सहित ओडीएफ के मामले में राज्य ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में लोग उठा रहे हैं। जनसमयाओं का निराकरण वार्ड स्तर पर किया जा रहा है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं। उन्होंने जननायिका और देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के नाम पर विकसित किए गए प्रियदर्शिनी उद्यान को हीरापुर सहित आसपास के लोगों के लिए सौगात बताते हुए कहा कि वार्ड के विकास में उद्यान के रूप में भी एक उपलब्धि जुड़ गई है। उन्होंने आसपास के उद्यानों को भी संवारने की बात कही। वार्ड में 21 लाख 25 हजार रुपए के विकास कार्यों जिम, खेलकूद उपकरण सहित अन्य कार्यों की सौगात दी गई है। मंत्री डॉ डहरिया ने उद्यान का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, आयुक्त प्रभात मलिक, श्री घनश्याम छत्री, पूजा देवांगन, अरुण ध्रुव सहित जनप्रतिनिधिगण, वार्ड के नागरिकगण उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.