छत्तीसगढ़

जिले के दूरस्थ पामेड़ में लगा आयुष्मान कार्ड शिविर, जिले में अब तक 40 हजार से अधिक कार्ड बने

बीजापुर: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान 31 मार्च 2021 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत् जिला अस्पताल बीजापुर सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य […]

बीजापुर: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान 31 मार्च 2021 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत् जिला अस्पताल बीजापुर सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो और समस्त च्वाईस सेंटर्स में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस महत्ती योजनान्तर्गत जिले के सर्वाधिक दूरस्थ उसूर ब्लाक अंतर्गत पामेड़ ईलाके के हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के पहल पर पामेड़ में 19 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर लगाया गया है, यह शिविर पामेड़ में आगामी 25 मार्च तक आयोजित की जायेगी। पामेड़ शिविर के सुचारू संचालन हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आवापल्ली से कम्प्यूटर ऑपरेटर विलास मोरला को भेजा गया है।

उक्त योजना के नोडल अधिकारी डॉ. आदित्य साहू ने बताया कि जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत् अधिकाधिक हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही हाट-बाजारों में लाउडीस्पीकर के जरिये प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं गांवों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत् निर्धारित लक्ष्य 3 लाख के एवज में अब तक 40 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाईल नम्बर के साथ जिला अस्पताल या सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या निकटतम च्वाईस सेंटर में संपर्क करना होगा। इन सभी स्थलों पर हितग्राहियों को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जायेगा। ज्ञातव्य है कि आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत बीपीएल एवं प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी परिवारों को हर साल 5 लाख रूपये और सामान्य राशन कार्डधारी परिवारों को प्रति वर्ष 50 हजार रूपए तक की निःशुल्क उपचार सुविधा राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी अस्पताल या शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध करायी जायेगी।

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने उक्त योजनान्तर्गत जिले के अधिकाधिक परिवारों को लाभान्वित होने की अपील करते हुए कहा है कि सर्वसुविधायुक्त अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए उक्त आयुष्मान कार्ड को 31 मार्च 2021 तक अवश्य बनवायें। उन्होने इस हेतु सभी हितग्राहियों को तुरंत सम्बन्धित क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों अथवा नजदीकी च्वाईस सेंटर पर संपर्क करने का आग्रह किया है। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर, कार्यालय सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल बीजापुर अथवा टोल-फ्री नम्बर 104 में संपर्क किया जा सकता है।  

Comment here