सुकमा: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जिले के निवासियों तक पहुंचाने के लिए कला जत्था नाचा दलों के माध्यम से रोचक प्रस्तुतीकरण किया जा रहा हैं। कला जत्था द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रम का आयोजन कर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि सामान्य जन, योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकें। सुकमा जिले के सभी विकास खंडों के चिन्हांकित किए गांवों और साप्ताहिक हाट-बाजार पहुंचकर कला जत्था की टीम योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है।
इसके अंतर्गत बस्तर लोक कला समिति द्वारा सुकमा विकासखण्ड के विभिन्न गांवों में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। इसी क्रम में सुकमा विकासखण्ड के ग्राम बुड़दी, सोनाकुकानार, कोटीगुड़ा में बस्तर लोक कला समिति के कला जत्था द्वारा मनोरंजक ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसका ग्रामीणों ने लुफ्त उठाया।