कोण्डागांव: खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन में उपयोग किए गए पीडीएस बारदानों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रायपुर द्वारा 01 जुलाई को सभी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को राशि अंतरित किया गया। जिसके तहत् कोण्डागांव को 1 करोड़ 42 लाख रूपये कीे राशि प्राप्त हुई है। जिसे कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा शीघ्र शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालकों को स्थानांतरित करने जिला विपणन अधिकारी कोण्डागांव एवं नोडल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कोण्डागांव को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन हेतु जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से 949480 नग खाली बारदाना प्राप्त कर उपार्जन केन्द्रो को उपलब्ध कराया गया था। शासन से प्राप्त बारदानों के लिए 15 रूपये प्रति नग की दर से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को भुगतान किया जाना है। वर्तगान में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रायपुर द्वारा उक्त बारदानों के लिए 50 प्रतिशत राशि एक करोड़ ब्यालीस लाख रूपये जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को अंतरित किया गया है। जिसे शीघ्र जिले के समस्त 320 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालकों को अंतरित किये जाने हेतु सर्व संबंधितों को निर्देशित किया गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.